IND vs WI: भारत वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की है। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है।
इस मैच के दौरान एक पल ऐसा भी देखने को मिला जब अपना दूसरा मैच खेल रहे दीपक हुडा ने बॉलिंग करते हुए अपना जलवा दिखाया और वेस्टइंडीज के लिए अहम पारी खेल रहे ब्रुक्स को आउट करते हुए अपने इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट हासिल किया। जिसके बाद टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस हरफनमौला खिलाड़ी को बीच मैदान पर जादू की झप्पी देते हुए कैमरे में कैद हो गए।
ये खूबसूरत नज़ारा वेस्टइंडीज की पारी के 31वें ओवर में देखने को मिला। अपनी इंटरनेशनल करियर के पहले ही ओवर की पांचवीं बॉल पर हुडा ने वेस्टइंडीज के लिए अहम पारी खेल रहे ब्रुक्स को बड़ा शॉट खेलने का लालच देते हुए अपनी फिरकी में फंसा लिया। ब्रुकस इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल को सही तरह से हिट नहीं कर पाए, जिस वज़ह से बॉल बॉउंड्री के अंदर सुर्यकुमार यादव के हाथों में चली गई। इस तरह से दीपक हुडा को अपने इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट मिल गया जिसके बाद उनके साथी खिलाड़ी उन्हें बधाई देते नज़र आए, वहीं विराट कोहली ने इस हरफनमौला खिलाड़ी को अपने गले से लगा लिया।
Virat Kohli give Deepak Hooda's Debut ODI Cap and now his Maiden International Wicket, celebrate with huge hugs. pic.twitter.com/d6Hclv0Ebz
— CricketMAN2 (@man4_cricket) February 9, 2022