Deepti Sharma Breaks Megan Schutt T20 world Record: भारतीय स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। श्रीलंका के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में एक विकेट लेते ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की स्टार तेज गेंदबाज मेगन शुट्ट का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं, इस उपलब्धि के साथ उन्होंने भारत की 5-0 क्लीन स्वीप जीत को भी और खास बना दिया।
भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला मंगलवार (30 दिसंबर) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में अब तक कोई नहीं कर सका था।
दीप्ति शर्मा ने इस मैच में श्रीलंका की बल्लेबाज नीलाक्षिका सिल्वा को आउट करते ही अपना 152वां टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की स्टार तेज गेंदबाज मेगन शुट्ट (151 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए महिला टी20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया।