Cricket Image for DEL-W vs GUJ-W, WPL Dream 11 Team: एश गार्डनर को बनाएं कप्तान, 4 ऑलराउंडर टीम में (DEL-W vs GUJ-W)
Delhi Capitals vs Gujarat Giants, WPL Dream 11 Prediction
वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 का 14वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट अब तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी शानदार रहा है। DC 5 में से 4 मैच जीत चुकी है, वहीं GG को 5 में से 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
ब्रेबोर्न स्टेडियम में स्पिन गेंदबाज़ों को काफी अच्छी मदद मिलती है, ऐसे में आज किसी स्पिनर या स्पिन ऑलराउंडर पर दांव खेला जा सकता है। एश गार्डनर पर दांव खेलना अच्छा फैसला होगा। गार्डनर एक क्वालिटी ऑलराउंडर हैं और अब तक वह टूर्नामेंट में 7 विकेट और 52 रन बना चुकी हैं। उपकप्तान के तौर पर मरिज़नने कप्प, मेग लैनिंग, या शेफाली वर्मा को चुना जा सकता है।
