Dhawan and Iyer (Dhawan and Iyer)
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल-13 में रविवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मुंबई इंडियंस के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन के अर्धशतक के दम पर किसी तरह 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 162 रन बनाए।
धवन ने अपनी 69 रनों की नाबाद पारी में 52 गेंदों का सामना कर छह चौके, एक छक्का लगाया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 33 गेंदों पर 42 रन बनाए।
मुंबई के लिए क्रूणाल पांड्या ने दो और ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया।