Delhi Capitals offers coaching roles to WV Raman, Jhulan Goswami for WPL: Report(pic: BCCI) (Image Source: IANS)
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने हाल ही में 810 करोड़ रुपये में आगामी महिला प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली की टीम को संचालित करने के लिए बोली जीती थी, उन्होंने भारत के पूर्व महिला मुख्य कोच डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) और दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को कोचिंग की पेशकश दी है।
स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन का मानना है कि झूलन और रमन की मौजूदगी से उन्हें सपोर्ट स्टाफ में अनुभव के मामले में मदद मिलेगी।
दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, हमने झूलन को गेंदबाजी कोच की भूमिका की पेशकश की है और हमें यकीन है कि वह इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेंगी।