IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स को हार के बाद एक और झटका, ओपनर पृथ्वी शॉ को मिली बड़ी सजा (Image Source: BCCI)
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर रविवार (1 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ मुकाबले के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की आचार संहिता के उलंघ्घन के चलते मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है औऱ साथ ही फटकार भी लगाई गई है। आईपीएल ने ऑफिशियल मीडिया रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी।
शॉ ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है।
बता दें इस मुकाबले में शॉ ने सात गेंद में एक चौके की मदद से सिर्फ 5 रन बनाए थे औऱ दुष्मंथा चमीरा की गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए थे।