IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर लगा बैन, अब RCB के खिलाफ ऐसी हो सकती है DC की प्लेइंग (Delhi Capitals Team)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला होने वाला है। इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, DC के कैप्टन ऋषभ पंत पर एक मैच का बैन लग चुका है। ऐसे में अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं।
ये खिलाड़ी करेगा DC की कप्तानी
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल कप्तानी करते नज़र आएंगे। अक्षर टीम के उपकप्तान हैं और सीजन में उन्होंने बैट और बॉल दोनों से ही शानदार योगदान किया है। वो 12 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 164 रन और 10 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में DC फैंस को उम्मीद होगी कि अक्षर पटेल बतौर कप्तान भी टीम को सफलता दिलवाए।