Shimron Hetmyer (Image Credit: BCCI)
दिल्ली कैपिटल्स टीम ने खराब शुरुआत के बावजूद शुक्रवार को यहां जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 23वें मैच में पूर्व चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही दिल्ली की टीम ने अपने मध्यम क्रम और निचले क्रम के जुझारूपन की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 184 रन बनाए।
दिल्ली की ओर से शिमरोन हेटमायर ने सबसे अधिक 45 रन बनाए जबकि मार्कस स्टोइनिस के बल्ले से 39 रन निकले। इसके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 22 रनों का योगदान दिया। हर्षल पटेल और अक्षर पटेल ने क्रमश: 16 और 17 रन बनाए।
राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए जबकि दिल्ली के दो बल्लेबाज रन आउट हुए।