DC vs GT, Dream 11 Team: हार्दिक पांड्या के भरोसेमंद बल्लेबाज़ को बनाए कप्तान, 3 गेंदबाज़ टीम में करें शामिल
IPL 2023 का सातवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार (4 अप्रैल) को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा।
Delhi Capitals vs Gujarat Titans, Dream 11 Team
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) मंगलवार (4 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2023 के सातवें मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेगी। अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली की टीम अपना जीत का खाता खोलने के इरादे से उतरेगी। दिल्ली को पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 50 रन से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं गुजरात ने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया। दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मैच हुआ है, जिसमें गुजरात ने जीत हासिल की।
Trending
इस मुकाबले में शुभमन गिल पर दांव खेला जा सकता है। बीते समय में गिल ने रनों का अंबार लगाया है। आईपीएल के पहले मैच में भी गिल ने 36 गेंदों पर 63 रन जड़े थे। जिस फॉर्म में गिल हैं, वह आपको काफी पॉइंट्स जीता सकते हैं। उपकप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या, राशिद खान, या मिचेल मार्श को चुना जा सकता है।
DC vs GT: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - मंगलवार, 04 अप्रैल 2023
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
DC vs GT, Pitch Report
यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकती है। स्पिनर्स गेम को इन्जॉय कर सकते हैं। पहली इनिंग का औसत स्कोर 140 से 160 रनों के बीच रहेगा।
DC vs GT Head-to-Head
कुल - 01
दिल्ली कैपिटल्स - 00
गुजरात टाइटंस - 01
DC vs GT: Where to Watch?
यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस आईपीएल के मैच ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।
DC vs GT Dream 11 Team
विकेटकीपर- ऋद्धिमान साहा
बल्लेबाज़ - डेविड वॉर्नर, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, राइली रूसो
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, मिचेल मार्श, अक्षर पटेल
गेंदबाज- राशिद खान, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
Delhi Capitals Probable Playing XI
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, राइली रूसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार
Gujarat Titans Probable Playing XI
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, डेविड मिलर/मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।