Delhi Capitals vs Gujarat Titans, Dream 11 Team
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) मंगलवार (4 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2023 के सातवें मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेगी। अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली की टीम अपना जीत का खाता खोलने के इरादे से उतरेगी। दिल्ली को पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 50 रन से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं गुजरात ने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया। दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मैच हुआ है, जिसमें गुजरात ने जीत हासिल की।
इस मुकाबले में शुभमन गिल पर दांव खेला जा सकता है। बीते समय में गिल ने रनों का अंबार लगाया है। आईपीएल के पहले मैच में भी गिल ने 36 गेंदों पर 63 रन जड़े थे। जिस फॉर्म में गिल हैं, वह आपको काफी पॉइंट्स जीता सकते हैं। उपकप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या, राशिद खान, या मिचेल मार्श को चुना जा सकता है।