आईपीएल का 13वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और अब इसका पहला क्वालीफायर 5 नवंबर को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का सामना श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स से होगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच का विजेता सीधे फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर जाएगा।
इस बड़े मुकाबले से पहले अब दिल्ली के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। धवन ने कहा कि उनकी टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर दबाव बना के रखेगी।
धवन ने कहा है कि रोहित एक जबरदस्त बल्लेबाज है और लकिन उन्होंने कुछ मैचों में हिस्सा नहीं लिया है। साथ ही वो बल्लेबाजी में भी अच्छे रंग में नजर नहीं आ रहे है। उन्होंने कहा है कि वह इंजरी से फिट होकर वापस आ रहे है ऐसे में उनकी टीम रोहित के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश करेगी।