Highlight: दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने लखनऊ सुपरजायंट्स का 160 रन का लक्ष्य 17.5 ओवर में 8 विकेट से हासिल कर लिया। अभिषेक पोरेल (51 रन) और केएल राहुल (57 रन) की शानदार पारियों ने दिल्ली को इस सीजन की 6वीं जीत दिलाई, जबकि लखनऊ(LSG) की यह चौथी हार रही। दिल्ली इस जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बनी रहेगी, जबकि लखनऊ पांचवें स्थान पर ही बनी रहेगी।
भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स के 160 रन के लक्ष्य को 17.5 ओवर में हासिल कर 8 विकेट से हराया। लखनऊ द्वारा पहले बल्लेबाजी करने के बाद 159/6 रन बनाए गए, और दिल्ली ने यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
दिल्ली की ओर से अभिषेक पोरेल और करुण नायर ने ओपनिंग की। हालांकि, चौथे ओवर में करुण नायर का विकेट गिर गया, जब शॉट खेलते वक्त गेंद उनके पैरों से लगकर स्टंप्स से टकरा गई। करुण ने 9 गेंदों पर 15 रन बनाए।