दिल्ली बनाम राजस्थान मुकाबला गया सुपर ओवर तक, स्टार्क की धारदार गेंदबाज़ी और स्टब्स के छक्के ने दिल् (Image Source: X)
आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 188/5 रन बनाए, जवाब में राजस्थान की टीम भी 20 ओवर में 188/5 तक ही पहुंच सकी। सुपर ओवर में दिल्ली ने 11 रन का लक्ष्य 4 गेंदों में हासिल कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत धीमी रही। जैक फ्रेजर मैगर्क 6 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, जबकि करुण नायर रन आउट हो गए। लेकिन अभिषेक पोरेल (49 रन, 37 गेंद) और केएल राहुल (38 रन, 32 गेंद) ने पारी को संभालते हुए महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।
मिडिल ओवर्स में राजस्थान को लगातार विकेट मिलते रहे, लेकिन अंत में ट्रिस्टन स्टब्स (34 रन, 18 गेंद) और अक्षर पटेल (34 रन, 14 गेंद) ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोर को 188 तक पहुंचा दिया।