क्या राजस्थान रॉयल्स ने गलती तो नहीं कर दी? LSG का हिस्सा बनते ही Devdutt Padikkal ने ठोक दिया है 7वां शतक
देवदत्त पडिक्कल ने अपने लिस्ट ए करियर का सातवां शतक ठोका है। ये कारनाम उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड़ के खिलाफ खेलते हुए किया।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन होने से पहले हाल ही में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने युवा स्टार बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के साथ ट्रेड कर दिया। राजस्थान रॉयल्स ने LSG के तेज गेंदबाज़ आवेश खान की जगह पर देवत्त पडिक्कल की अदला-बदली की है। लेकिन ये ट्रेड होने के सिर्फ दो दिन बाद ही अब देवदत्त पडिक्कल का बल्ला गरजा है जिसे देखकर अब शायद आरआर की टीम ये जरूर सोचेगी कि क्या उन्होंने पडिक्कल को छोड़कर कोई गलती तो नहीं कर दी है।
जी हां, देवदत्त पडिक्कल के बैट से सेंचुरी निकली है। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में 25 नवंबर, 2023 शनिवार को उत्तराखंड के खिलाफ कर्नाटक के लिए बल्लेबाज़ी करते हुए 122 गेंदों पर 117 रनों की शानदारी शतकीय पारी खेली। इस दौरान पडिक्कल ने 13 चौके और 5 छक्के भी लगाए जिसके दम पर उन्होंने उनकी काबिलियत पर सवाल करने वालों को जवाब भी दिया है।
Trending
13 fours, 5 sixes - pic.twitter.com/7VmqjzsYfv
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) November 25, 2023
आपको बता दें कि पडिक्कल की यह 7वीं फर्स्ट क्लास सेंचुरी है। उन्होंने ये कारनामा करने के लिए अब तक सिर्फ 26 मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा वह अपने अब तक के फर्स्ट क्लास करियरमें 9 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं। गौरतलब है कि इस युवा बल्लेबाज़ की उम्र महज 23 साल है ऐसे में इसमें कोई शक नहीं कि ये खिलाड़ी भारतीय टीम का भविष्य बन सकता है।
ये भी जान लीजिए कि देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स ने पिछले सीजन 7.75 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पडिक्कल ने पिछले आईपीएल सीजन 11 मैचों में महज 26.10 की औसत से सिर्फ 261 रन जोड़े थे। यही वजह है अब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें आवेश खान के बदले ट्रेड करने का फैसला किया है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आगामी सीजन में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।