आईपीएल 2021 का यूएई लेग 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। इसकी पुष्टि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पहले ही कर चुके हैं। इस बीच, व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय शेड्यूल के चलते कई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल 2021 के इस दूसरे फेज़ में भाग नहीं ले पाएंगे। ऐसे में ये उन खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा मौका बन सकता है जो आईपीएल 2021 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि वो कौन से तीन टॉप खिलाड़ी हैं जो रिप्लेसमेंट के तौर पर आईपीएल 2021 के दूसरे फेज़ में एंट्री कर सकते हैं।
1. एलेक्स हेल्स
हेल्स इस फॉर्मेट के इंटरनेशनल सुपरस्टार हैं। वह नियमित रूप से बीबीएल और पीएसएल खेलते हैं और लीग में टॉप स्कोर करने वालों में से एक खिलाड़ी रहे हैं। केकेआर और राजस्थान की टीम में कई इंग्लिश खिलाड़ी हैं जो दूसरे फेज़ में शायद खेलते हुए नहीं दिखेंगे। इन सभी खिलाड़ियों के गायब होने से ये फ्रेंचाइजी हेल्स को अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं।