Advertisement

सौरव गांगुली के लिए बुरी खबर, ईडन गॉर्डन पर हुए हालिया मैच में हुई थी धांधली

कोलकाता, 6 फरवरी | बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के पूर्व अधिकारी बिश्वरूप डे ने भारत के बीच ईडन गरडस में हुए हालिया मैच के टिकटों के वितरण में पारदर्शिता न बरते जाने का आरोप लगाया है। डे ने सोमवार को

Advertisement
सौरव गांगुली के लिए बुरी खबर, ईडन गॉर्डन में हुए भारत और इंग्लैंड वनडे मैच मे
सौरव गांगुली के लिए बुरी खबर, ईडन गॉर्डन में हुए भारत और इंग्लैंड वनडे मैच मे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 06, 2017 • 11:16 PM

कोलकाता, 6 फरवरी | बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के पूर्व अधिकारी बिश्वरूप डे ने भारत के बीच ईडन गरडस में हुए हालिया मैच के टिकटों के वितरण में पारदर्शिता न बरते जाने का आरोप लगाया है। डे ने सोमवार को सीएबी के मौजूदा अध्यक्ष सौरभ गांगुली से इसकी शिकायत भी की। लोढ़ा समिति की सिफारिशों का पालन करते हुए डे को सीएबी से पद छोड़ना पड़ा है और वह तीन वर्ष के कूलिंग ऑफ पीरियड में हैं। धोनी के बाद इस दिग्गज ने भी छोड़ी कप्तानी

सीएबी के पूर्व कोषाध्यक्ष डे ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में गांगुली को लिखी चिट्ठी सार्वजनिक की और कहा कि यदि उन्हें 10 दिन के भीतर संतुष्टिप्रद जवाब नहीं मिलता है तो वह बीसीसीआई से इसकी शिकायत करेंगे। स्पष्ट तौर पर नाराज दिख रहे डे ने कहा, "सीएबी से संबद्ध सेंट्रल कलकत्ता क्लब का प्रतिनिधि होने या सीएबी का पूर्व अधिकारी होने के बावजूद मुझे सम्मानार्थ एक भी टिकट नहीं दिया गया।" भारत दौरे पर जाने से पहले आस्ट्रेलियाई टीम को इस बड़े दिग्गज ने चेताया

डे ने खुद को टिकट न मिलने को 'अनैतिक' और 'अवैध' करार दिया और कहा कि टिकटों के वितरण में लोढ़ा समिति की सिफारिशों का उल्लंघन किया गया, क्योंकि लोढ़ा समिति ने कहा है कि 'अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के टिकटों के वितरण में पारदर्शिता होनी चाहिए'। डे ने दावा किया कि सीएबी का पूर्व सहायक सचिव और संयुक्त सचिव होने के नाते वह सम्मानार्थ टिकट पाने के हकदार हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 06, 2017 • 11:16 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement