भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का रिश्ता आधिकारिक रूप से तलाक के साथ खत्म हो गया है। शादी टूटने के बाद लंबे समय तक इस जोड़े के बारे में अफवाहें फैलती रहीं। कभी कहा गया कि उनके बीच बेवफाई की वजह से दूरी आई, तो कभी ये चर्चा रही कि धनश्री ने गुजारा भत्ता के रूप में बड़ी रकम मांगी।
फिलहाल धनश्री रियलिटी शो "राइज़ एंड फ़ॉल" में हिस्सा ले रही हैं। हाल ही में शो के एक एपिसोड में उन्होंने अपने अलगाव से जुड़ी अफवाहों और अपने निजी संघर्षों पर खुलकर बात की। शो के दौरान वो अरबाज़ पटेल से बातचीत कर रही थीं और जब तलाक का मुद्दा सामने आया तो उन्होंने साफ कहा कि उनके तलाक को लेकर फैलाई जा रही बातें बेबुनियाद हैं।
धनश्री ने कहा, “ये सब जो तलाक की बातें चल रही हैं, वो बिल्कुल मनगढ़ंत हैं। मैंने उस अध्याय को पीछे छोड़ दिया है। बाहर लोग हमेशा नई कहानियां बनाते रहेंगे, लेकिन असली सच वही है जो आप अंदर से महसूस करते हैं। मुझे भी हर वक्त खुद को समझाना पड़ा है।”