VIDEO: 'धोनी भाई को मिस तो करोगे?', Deepak Chahar ने मायूस चेहरे से दिया सुरेश रैना के सवाल का जवाब
दीपक चाहर आगामी आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स नहीं, बल्कि मुंबई इंडियंस का हिस्सा होंगे। उन्हें MI ने भयंकर बिडिंग वॉर के बाद 9.25 करोड़ में खरीदा है।
Deepak Chahar In Mumbai Indians: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए बीते 24 नवंबर और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में मेगा ऑक्शन आयोजित किया गया था जहां भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar) एक भयंकर बिडिंग वॉर के बाद 9.25 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से अलग होकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा बने। ऐसा होने के बाद अब पहली बार दीपक चाहर का रिएक्शन सामने आया है।
दरअसल, मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनने के बाद दीपक चाहर जियो सिनेमा पर सुरेश रैना के साथ बातचीत करते नज़र आए जहां उन्होंने 'वो महेंद्र सिंह धोनी को मिस करेंगे या नहीं' इसका भी जवाब दिया। दीपक चाहर बोले, 'मैं राहुल (कजिन ब्रदर) से जब भी बात करता था तब मैं यही बोलता था कि जिस टीम (एमआई) से मुझे खेलना चाहिए उसमें तू खेल रहा है और जिस टीम (सीएसके) से तुझे खेलना चाहिए उस टीम से मैं खेल रहा हूं। ऐसा मैं स्किल्स के तौर पर कह रहा हूं। चेन्नई में स्पिन को मदद मिलती है और मुंबई में तेज गेंदबाज़ों के लिए मदद रहती है।'
Trending
दीपक चाहर ने आगे कहा, 'वो तो चेन्नई में आ नहीं पाया, लेकिन मैं मुंबई में जरूर चला गया। तो मुझे मुंबई में खेलने का जरूर फायदा मिलेगा। मैं जब-जब मुंबई में खेला हूं मैंने अच्छा किया है। तो यही उम्मीद करूंगा कि जब आगे भी वहां पर खेलूंगा तो अच्छा ही करूंगा।'
Deepak Chahar doesn't even look happy. He even said he wanted to be retained by CSK.Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#RCBAuction #IPLauctions2025 Unsold Bhuvi pic.twitter.com/BKByJVHGJ9
— Mahi (@Cute__maahi) November 25, 2024
इसी बीच सुरेश रैना ने मस्ती करते हुए दीपक चाहर से ये भी पूछा कि क्या तुम धोनी भाई को मिस करोगे? यहां दीपक थोड़े इमोशनल दिखे। उन्होंने सुरेश रैना को जवाब देते हुए कहा, 'हां बिल्कुल, उन्हें कौन मिस नहीं करेगा।' इस दौरान वो मुस्कुराते नज़र आए, लेकिन कहीं ना कहीं उनके चेहरे पर चेन्नई सुपर किंग्स से अलग होने की मायूसी झलक रही थी। यही वजह है ये वीडियो मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि दीपक चाहर खुद को महेंद्र सिंह धोनी के काफी करीब मानते हैं यही वज़ह है वो कई बार धोनी को अपने बड़े भाई जैसा बता चुके हैं। ये भी जान लीजिए कि धोनी ही वो शख्स थे जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स में दीपक चाहर को लाने के लिए पहल की थी। दीपक ने चेन्नई सुपर किंग्स में काफी अच्छा समय बिताया है, यही वजह है वो उनसे अलग होकर थोड़े तो दुखी होंगे।