आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 61वां मुकाबला बीते सोमवार, 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था जिसके दौरान LSG के बॉलर दिग्वेश सिंह (Digvesh Rathi) और SRH के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के बीच भयंकर लड़ाई हुई। गौरतलब है कि इस बवाल को केंद्र में रखते हुए अब BCCI ने इन दोनों ही खिलाड़ियों को बड़ी सज़ा सुनाई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, खुद आईपीएल ने ये जानकारी फैंस के साथ साझा की है। उन्होंने ये बताया है कि दिग्वेश राठी पर एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं अभिषेक शर्मा की 25 प्रतिशत मैच फीस काटी गई है।
अगर आपके मन में ये सवाल है कि दिग्वेश को सस्पेंड और अभिषेक पर 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना क्यों? तो इसका भी IPL के आधिकारिक बयान में जवाब दिया गया है। दरअसल, IPL के आधिकारिक बयान में ये साफ किया गया है कि दिग्वेश राठी का इस सीजन में ये तीसरा अपराध है, जिसके कारण अब उनके नाम पूरे पांच डिमेरिट अंक हो गए हैं और इसी वज़ह से उन्हें एक मैच का सस्पेंड झेलना होगा।
Digvesh Rathi suspended for LSG's next game against Gujarat Titans on May 22!! pic.twitter.com/SfohtfM7fQ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 20, 2025