Advertisement

पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने चुने 4 खिलाड़ी, जिन्हें T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए थी

पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने 4 खिलाड़ी चुने हैं, जिन्हें उनके अनुसार टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया (India T20 World Cup Squad) में जगह मिलनी चाहिए। वेंगसरकर ने कहा कि तेज गेंदबाज...

Advertisement
पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने चुने 4 खिलाड़ी, जिन्हें T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया में जगह
पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने चुने 4 खिलाड़ी, जिन्हें T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया में जगह (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 30, 2022 • 11:03 AM

पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने 4 खिलाड़ी चुने हैं, जिन्हें उनके अनुसार टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया (India T20 World Cup Squad) में जगह मिलनी चाहिए। वेंगसरकर ने कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), उमरान मलिक (Umran Malik), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 30, 2022 • 11:03 AM

वेंगसरकर ने स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत में कहा, " मैं उमरान मलिक को उनकी स्पीड की वजह से चुनता। वो ऐसा खिलाड़ी हैं तो 150 Kmph की स्पीड से गेंदबाजी कर रहा है। आपको उसे अभी चुनना होगा, तब नहीं जब वो 130 Kmph वाला गेंदबाज बन जाएगा। श्रेयस अय्यर भी अच्छे फॉर्म में थे, लेकिन वह भी जगह बनाने से चूक गए। मोहम्मद शमी और शुभमन गिल को भी टीम में होना चाहिए था। मैं गिल से काफी प्रभावित हूं।”

Trending

वेंगसरकर ने यूएई में खेले गए एशिया कप के लिए भी 22 साल के उमरान मलिक को भारतीय टीम में शामिल किए जाने की वकालत की थी। 

बता दें कि आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उमरान ने शानदार प्रदर्शन किया था और 14 मैच में 22 विकेट चटकाए थे। जिसमें उन्होंने एक मुकाबले में पांच विकेट चटकाने का कारनामा भी किया था।

शमी और अय्यर को सिलेक्टर्स ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी चुना है। 

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके हैं। बुमराह की जगह वर्ल्ड कप में किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा, इसे लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन मोहम्मद शमी और दीपक चाहर उनकी जगह लेने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। 

Also Read: Live Cricket Scorecard

फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज के बाकी बचे दो मुकाबलों में बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिला है। सिराज ने भारत के लिए इस फॉर्मेट में अब तक पांच मैच खेले हैं और सिर्फ पांच ही विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। 
 

Advertisement

Advertisement