पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने 4 खिलाड़ी चुने हैं, जिन्हें उनके अनुसार टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया (India T20 World Cup Squad) में जगह मिलनी चाहिए। वेंगसरकर ने कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), उमरान मलिक (Umran Malik), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए था।
वेंगसरकर ने स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत में कहा, " मैं उमरान मलिक को उनकी स्पीड की वजह से चुनता। वो ऐसा खिलाड़ी हैं तो 150 Kmph की स्पीड से गेंदबाजी कर रहा है। आपको उसे अभी चुनना होगा, तब नहीं जब वो 130 Kmph वाला गेंदबाज बन जाएगा। श्रेयस अय्यर भी अच्छे फॉर्म में थे, लेकिन वह भी जगह बनाने से चूक गए। मोहम्मद शमी और शुभमन गिल को भी टीम में होना चाहिए था। मैं गिल से काफी प्रभावित हूं।”
वेंगसरकर ने यूएई में खेले गए एशिया कप के लिए भी 22 साल के उमरान मलिक को भारतीय टीम में शामिल किए जाने की वकालत की थी।