ऑस्ट्रेलिया की अंडर-16 टीम के कोच बने दिमित्री मास्करेनहास
सिडनी, 5 जुलाई| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी दिमित्री मास्करेनहास को देश की अंडर-16 टीम का कोच नियुक्त किया है। इससे पहले एक साल तक न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजी कोच पद का कार्यभार संभालने
सिडनी, 5 जुलाई| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी दिमित्री मास्करेनहास को देश की अंडर-16 टीम का कोच नियुक्त किया है। इससे पहले एक साल तक न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजी कोच पद का कार्यभार संभालने वाले पूर्व खिलाड़ी को अंडर-17 चैम्पियनशिप के लिए नियुक्त किया गया है।
अंडर-17 चैम्पियनशिप इस वर्ष सितम्बर और अक्टूबर में ब्रिस्बेन में होगी।
Trending
मास्करेनहास ने हालांकि, यह स्वीकार किया है कि किशोरावस्था के खिलाड़ियों की एक टीम के कोच पद को संभालने के लिए थोड़े से बदलाव की जरूरत होती है।
इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, "मेरी भाषा में अब थोड़ा बदलाव होगा। मुझे अब अपने पास एक 'एक्स बॉक्स' और एक आईपैड रखना होगा और वह खुश हो जाएंगे।
क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर अपने छोटे से करियर में मास्करेनहास ने 20 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और 14 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।