इस बड़ी परेशानी के बाद भी भारत के खिलाफ खेलेंगे कप्तान दिनेश चांदीमल, ICC से लेनी पड़ी इजाजत
2 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ गुरुवार (3 अगस्त) से शुरु होने वाले कोलंबो टेस्ट के लिए श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल पूरी तरह से फिट नहीं है। उन्हें सासं लेने में दिक्कत हो रही है। लेकिन इसके
2 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ गुरुवार (3 अगस्त) से शुरु होने वाले कोलंबो टेस्ट के लिए श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल पूरी तरह से फिट नहीं है। उन्हें सासं लेने में दिक्कत हो रही है। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने इस महत्वपूर्ण टेस्ट मैच में खेलने का फैसला किया है।
हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उनकी इस परेशानी को मद्देनजर रखते हुए उन्हें मैच में इन्हेलर इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है, जिससे उन्हें सासं लेने में कोई दिक्कत ना आए।
Trending
बता दें कि निमोनिया से पीड़ित होने के कारण चांदमील भारत के खिलाफ गॉल में हुए पहले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले सके थे।ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बातचीत में चांदीमल ने कहा कि " मैं काफी बेहतर हूं। आईसीसी का धन्यवाद, उन्होंने मुझे मैच के दौरान इन्हेलर इस्तेमाल करने की इजाजत दी, जिससे मैं ठीक से सांस ले सकूं। रंगना हेराथ भी खेलने के लिए फिट हैं।
आईसीसी के एंटी डोपिंग नियमों के अनुसार किसी भी खिलाड़ी को मैच के दौरान किसी दवाई का इस्तेमाल करने के लिए आईसीसी से इजाजत लेनी पड़ती है।
इसके अलावा चांदमील ने टीम इंडिया की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत वर्ल्ड की नंबर 1 टीम है। पिछले दो-तीन सालों में उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेला है। लेकिन हम उन्हें कड़ी टक्कर देंगे और हम सीरीज 0-3 से नहीं हारने वाले। हम कोलंबो टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज बराबर करना चाहते हैं।ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS