Advertisement

दिनेश कार्तिक ने इसे ठहराया भारत की हार का जिम्मेदार, कप्तान कोहली को लेकर कही ये बात

10 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने वेस्टइंडीज से मिली 9 विकेट की हार का कारण एविन लुइस की दो कैचों के छुटने को बताया है। लुइस ने भारत के खिलाफ 62 गेंदों में 125

Advertisement
 Dinesh Karthik Blames Dropped Catches For India's Loss To West Indies In One-Off T20I
Dinesh Karthik Blames Dropped Catches For India's Loss To West Indies In One-Off T20I ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 10, 2017 • 06:06 PM

10 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने वेस्टइंडीज से मिली 9 विकेट की हार का कारण एविन लुइस की दो कैचों के छुटने को बताया है। लुइस ने भारत के खिलाफ 62 गेंदों में 125 रन की तूफानी पारी खेली और वेस्टइंडीज ने मेहमान टीम भारत पर आसानी से जीत हासिल कर ली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 12 चौके और 12 शानदार छक्के जड़े और वह वेस्टइंडीज की जीत के हीरो साबित हुए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 10, 2017 • 06:06 PM

वेस्टइंडीज की पारी के छठवें ओवर में लुईस ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एक स्ट्रोक हवा में खेला लेकिन विराट कोहली और मोहम्मद शमी के बीच तालमेल की कमरी होने के कारण कैच टपक गया। इसके चार गेंदों बाद कुलदीप यादव की गेंद पर लुइस ने हवा में एक और शॉट खेला जो लॉन्ग ऑफ पर खड़े दिनेश कार्तिक की तरफ गया लेकिन वह कैच नहीं पकड़ सके। इन दोनों मौकों का फायदा उठाते हुए लुइस ने मैच विनिंग पारी खेली।  अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

Trending

कार्तिक ने अपने छूटे हुए कैच के बारे में बात करते हुए कहा कि “ फील्डिंग के दौरान ऊंची कैच पकड़नें को लेकर मुझे खुदपर खासा विश्वास रहता है। लेकिन लुइस की कैच पकड़नें के दौरान हवा का झोंका आया, जिस कारण गेंद लहरा गई। और मुझे आंख के कोने विराट को भी कैच की ओर दौड़ता हुआ नजर आ रहा था। 

कार्तिक ने आगे बताया कि “ कैच पकड़ने के दौरान मैं विराट से टकराना नहीं चाहता था इसलिए मैं सही पोजीशन नहीं आ सका और कैच छूट गया।

आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए 7 साल बाद टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 48 रन की पारी खेली थी। 8 साल के बाद यह टीम भारत में आकर सीरीज खेलेगी, फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी

 

Advertisement

TAGS
Advertisement