Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश को सीरीज का अंतिम मैच दिनेश रामदीन ने की रिकार्डो की बारिश

वेस्टइंडीज ने तीसरे और आखिरी एक दिवसीय मैच में विस्फोटक बल्लेबाज दिनेश रामदीन

Advertisement
Dinesh Ramdin
Dinesh Ramdin ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2015 • 10:25 PM

नई दिल्ली, 26 अग्सत (हि.स.) । वेस्टइंडीज ने तीसरे और आखिरी एक दिवसीय मैच में विस्फोटक बल्लेबाज दिनेश रामदीन के शतक की बदौलत बांग्लादेश को 91 रनों के बड़े अंतर तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से हरा विरोधी टीम का सुपड़ा साफ कर दिया। साथ ही सीरीज के अंतिम मैच में रामदीन ने एक साथ कई कीर्तिमान स्थापित कर दिये।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2015 • 10:25 PM

वेंस्टइंडीज-बांग्लादेश एकदिवसीय सीरीज के अंतिम मैच में चौथे नंबंर पर बल्लेबाजी करने आये दिनेश रामदीन ने डी ब्रावो के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। वहीं उन्होंने घरेलू मैदान पर डेसमॉन्ड हायने का एकदिवसीय मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का 25 वर्षीय रिकार्ड तोड़ते हुए 169 रन का नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इससे पहले डेसमॉन ने 1989 में भारत के खिलाफ जियोर्ज टाउन में नाबाद 152 रनों की पारी खेली थी। दूसरा रिकार्ड उन्होंने एक पारी में 11 छक्के जड़कर कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाये गये 9 छक्कों से आगे निकले हुए घरेलू मैदान पर रिकार्ड बनाया। साथ ही विश्व में किसी भी विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक छ्क्के मारने का रिकार्ड भी अपने नाम किया।

Trending

इसके अलावा रामदीन के 169 रनों की पारी खेलते हुए डी ब्रावो के साथ मिलकर एकदिवसीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिये किसी भी विकेट की यह 258 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की है। वहीं 169 रन की एकदिवसीय मैच पारी खेल वे चौथे नंबंर पर खेलने वाले विश्व के तीसरे नंबंर के खिलाड़ी बन गये है।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement