Advertisement

फाफ डु प्लेसिस ने स्टीव स्मिथ को लेकर दिया इमोशनल मैसेज, बताया अच्छा इंसान 

30 मार्च (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बॉल टेम्परिंग विवाद में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को एक अच्छा इंसान बताया है और कहा है कि वह गलत जगह फंस गए।

Advertisement
 Don't want to see anyone go through that amount of pain says Faf du Plessis
Don't want to see anyone go through that amount of pain says Faf du Plessis ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 30, 2018 • 10:46 AM

30 मार्च (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बॉल टेम्परिंग विवाद में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को एक अच्छा इंसान बताया है और कहा है कि वह गलत जगह फंस गए। यह बॉल टेम्परिंग विवाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में केपटाउन में हुआ था। सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार से यहां के वांडर्स स्टेडियम में शुरू हो रहा है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 30, 2018 • 10:46 AM

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने डु प्लेसिस के हवाले से लिखा है, "मुझे उनके (स्मिथ के) लिए बुरा लग रहा है। आप किसी को इस तरह के माहौल में नहीं देखना चाहते। आने वाले कुछ दिनों में यह उनके लिए काफी मुश्किल होने वाला है। मैंने उन्हें समर्थन में एक संदेश भेजा है और कहा है कि वह इससे बाहर आ जाएंगे। उन्हें मजबूत होने की जरूरत है। हम दोनों के बीच एक-दूसरे के लिए काफी सम्मान है।"

Trending

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

डु प्लेसिस भी दो बार गेंद से छेड़खानी में फंस चुके हैं। उन्होंने कहा है कि स्मिथ को अब आगे बढ़ना चाहिए और लोगों को उन्हें खोई इज्जत पाने में मदद करनी चाहिए। 

उन्होंने कहा, "मुझे स्टीव के लिए बुरा लग रहा है। मुझे लगता है कि वो उन अच्छे इंसानों में से हैं जो बुरी जगह फंस गए। वह जाहिर सी बात है इसकी जिम्मेदारी लेंगे। मैं समझ सकता हूं कि वो कप्तान के तौर किस दौर से गुजर रहे होंगे।"

स्मिथ को प्रतिबंधित करने के बाद टिम पेन के ऑस्ट्रेलिया का कप्तान नियुक्त किया गया है। मेजबान टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। इस विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी टेस्ट मैच को जीतने और सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के लिए पूरी कोशिश करेगी।

Advertisement

Advertisement