30 मार्च (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बॉल टेम्परिंग विवाद में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को एक अच्छा इंसान बताया है और कहा है कि वह गलत जगह फंस गए। यह बॉल टेम्परिंग विवाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में केपटाउन में हुआ था। सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार से यहां के वांडर्स स्टेडियम में शुरू हो रहा है।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने डु प्लेसिस के हवाले से लिखा है, "मुझे उनके (स्मिथ के) लिए बुरा लग रहा है। आप किसी को इस तरह के माहौल में नहीं देखना चाहते। आने वाले कुछ दिनों में यह उनके लिए काफी मुश्किल होने वाला है। मैंने उन्हें समर्थन में एक संदेश भेजा है और कहा है कि वह इससे बाहर आ जाएंगे। उन्हें मजबूत होने की जरूरत है। हम दोनों के बीच एक-दूसरे के लिए काफी सम्मान है।"
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS