जिस खिलाड़ी की धमाकेदार पारी देख पीठ थपथपाई थी कोहली ने अब रणजी ट्रॉफी में उसी खिलाड़ी ने जड़ा दोहरा शतक
22 जनवरी। साल 2016 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के सदस्य रहे युवा सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी 2019-20 के इस सीजन में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है। सरफराज
22 जनवरी। साल 2016 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के सदस्य रहे युवा सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी 2019-20 के इस सीजन में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है। सरफराज खान इस रणजी सीजन में मुंबई की टीम के तरफ से खेल रहे हैं।
सरफराज खान ने अपना दोहरा शतक 277 गेंद पर पूरा किया है। सरफराज खान ने अबतक 23 चौके और 6 छक्के जमाए हैं। आपको बता दें कि सरफराज खान के अलावा मुंबई के लिए सिद्धेश लाड 98 रनों की पारी खेली और आउट हुए। अबतक पहली पारी में मुंबई की टीम 5 विकेट पर 509 रन बना लिए हैं।
Trending
आपको बता दें कि सरफराज खान ने साल 2016 के आईपीएल में आरसीबी की टीम के सदस्य थे और उस सीजन में हैदराबाद के खिलाफ मैच में दौरान केवल 10 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली थी। जिसके कारण आरसीबी की टीम को जीत मिली थी।
सरफऱाज खान के उस परफॉर्मेंस को देखकर विराट कोहली काफी चकित हुए थे और उन्हें सपोर्ट करने लगे थे।
लेकिन सरफराज खान की फिटनेस आगे के सीजन में बेहद ही खराब रही जिसके कारण कोहली का सरफराज खान के ऊपर से विश्वास उठ गया और अब कोहली उनको सपोर्ट करते नजर नहीं आते थे।
आईपीएल में अबतक सरफराज खान ने कुल 33 मैचों में 27.20 के औसत और 142.65 के शानदार स्ट्राइक रेट से 408 रन बनाए हैं। साल 2019 का आईपीएल उनके लिए बेहद ही खराब रहा। साल 2019 के आईपीएल में सरफराज ने 8 मैच खेले और इस दौरान केवल 180 रन ही बना पाए