WATCH: एलिस पैरी का कैच सुर्खियों में, लेकिन शेफाली-जोनासेन की जोड़ी ने DC को दिलाई धमाकेदार जीत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी ने बल्ले से अर्धशतक जमाने के बाद जबरदस्त कैच लपककर सभी का दिल जीत लिया, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) की जेस जोनासेन और शेफाली की जोड़ी ने उनकी सारी मेहनत पर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी ने बल्ले से अर्धशतक जमाने के बाद जबरदस्त कैच लपककर सभी का दिल जीत लिया, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) की जेस जोनासेन और शेफाली की जोड़ी ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। जेस जोनासेन और शेफाली वर्मा की ताबड़तोड़ बैटिंग ने दिल्ली को एकतरफा जीत दिला दी।
Watching this on loop
Ellyse Perry takes a superb catch jumping in the air and RCB strike early
Updates https://t.co/pTL9a8wDJLTATAWPL | RCBvDC | RCBTweets pic.twitter.com/a0NTfvzJBfTrending
mdash; Women39;s Premier League (WPL) (wplt20) March 1, 2025
कैसे पलटा खेल?
RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 147 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दिल्ली की शुरुआत शानदार रही। कप्तान मेग लैनिंग जल्दी आउट हो गईं, लेकिन इसके बाद शेफाली वर्मा (80 रन, 43 गेंद, 8 चौके, 4 छक्के) और जेस जोनासेन (61 रन, 38 गेंद, 9 चौके, 1 छक्का) ने RCB के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी।
दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 15.3 ओवर में 151/1 रन बनाकर मैच जीत लिया और WPL पॉइंट्स टेबल में अपनी टॉप पोजिशन मजबूत कर ली।
RCB के लिए चिंता की बात
RCB के लिए सबसे बड़ी चिंता उनकी कमजोर बैटिंग और बॉलिंग अटैक है। एलिस पैरी और कप्तान स्मृति मंधाना पर टीम काफी निर्भर नजर आ रही है। गेंदबाजी में रेनुका सिंह के अलावा किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिल, जिससे विरोधी टीम आसानी से लक्ष्य चेज कर रही हैं।
अब देखना होगा कि RCB अगले मुकाबले में वापसी कर पाती है या फिर उनकी हार का सिलसिला जारी रहेगा।