England vs Australia 2nd Test, Dream 11 Team
एशेज सीरीज 2023 का दूसरा मुकाबला बुधवार (28 जून) को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच एजबेस्टन में खेला गया था जिसे मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में दो विकेट से जीतकर अपने नाम किया था। ऐसे में अब मेजबान टीम इंग्लैंड लॉर्ड्स में जीत हासिल करके सीरीज में वापसी करना चाहेगी।
इस मुकाबले में आप ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा पर दांव खेल सकते हैं। ख्वाजा एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लिश गेंदबाज़ों के काल बन गए थे। वहां इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने पहली इनिंग में 141 और दूसरी इनिंग में 65 रन ठोके हैं। उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्होंने कप्तान के तौर पर चुनना समझदारी होगी। ख्वाजा अब तक 62 टेस्ट मुकाबलों में 49.78 की औसत से कुल 4714 रन बना चुके हैं ख्वाजा के अलावा जो रूट या स्टीव स्मिथ भी कप्तान के तौर पर अच्छी पिक साबित हो सकते हैं। उपकप्तान के तौर पर आप इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो को चुन सकते हैं।