ब्रिस्टल में खेले गए पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 41 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। इस मैच में वैसे तो कई बल्लेबाज़ों ने लाइमलाइट लूटी लेकिन एक फैन भी था जो लाइमलाइट में आ गया।
जी हां, इस मैच में एक फैन ने ऐसा शानदार कैच पकड़ा जिसे देखकर बाउंड्री पर खड़े केशव महाराज भी ताली बजाने लगे। ये घटना उस समय घटित हुई जब मोईन अली और जॉनी बेयरस्टो बैटिंग कर रहे थे और 17वें ओवर में मोईन अली ने फेलुकवायो को डीप स्कवेयर लेग के ऊपर से शानदार छक्का जड़ दिया। बाउंड्री पर खड़े केशव महाराज गेंद को सिर के ऊपर से जाता देखते रहे जबकि स्टैंड में बैठे एक फैन ने गेंद को लपक लिया।
जैसे ही इस फैन ने इस कैच को पकड़ा, स्टैंड में बैठे बाकी फैंस खुशी से झूम उठे और जश्न मनाने लगे। वहीं, बाउंड्री पर खड़े केशव भी ताली बजाते दिखे। इस वीडियो को इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है और फैंस इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं।
What a catch in the crowd during first T20. pic.twitter.com/aZHRrT5GcC
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 28, 2022