इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 31 अक्टूबर से होगी। इसके बाद इंग्लैंड वेस्टइंडीज के दौरे पर 5 मैचों की T20I सीरीज भी खेलेगी। इस दौरे पर जानें से पहले इंग्लैंड की टीम में लगातार बदलाव हो रहे है। अब उन्होंने अपने स्क्वाड में जॉर्डन कॉक्स और लेग स्पिनर रेहान अहमद को शामिल किया है।
इंग्लैंड टीम के नियमित कप्तान जोस बटलर चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। हालांकि वो पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेंगे। वनडे सीरीज में उनकी गैरहाजिरी में वनडे सीरीज की कप्तानी लियाम लिविंगस्टोन को सौंपी गयी है।
पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज और वेस्टइंडीज दौरे के बीच समय कम होने के कारण, इंग्लैंड को वर्कलोड मैनेज करने के लिए कुछ अहम फैसले लेने पड़े। इसलिए, एसेक्स के बल्लेबाज माइकल पेपर को बटलर के रिप्लेसमेंट के रूप में बुलाया गया, जबकि कॉक्स, जिन्होंने पाकिस्तान में एक भी टेस्ट नहीं खेला था, उन्हें और रेहान अहमद को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में चुना गया है। रेहान इस समय रावलपिंडी में तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे है।
Squad Update
— England Cricket (@englandcricket) October 24, 2024
Jordan will leave at the end of today's play and head home to the UK, before joining our white-ball tour of the Caribbean.
- Rehan will also join the white-ball squad at the end of this Test match. pic.twitter.com/BQmkpi018O