Advertisement

भारत-इंग्लैंड टीम को लॉर्ड्स टेस्ट से पहले ICC ने सुनाई सजा,वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी हुआ नुकसान

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत और इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टेस्ट मैच में स्लो ओवर रेट के लिए

Advertisement
Cricket Image for भारत-इंग्लैंड टीम को लॉर्ड्स टेस्ट से पहले ICC ने सुनाई सजा,वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशि
Cricket Image for भारत-इंग्लैंड टीम को लॉर्ड्स टेस्ट से पहले ICC ने सुनाई सजा,वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशि (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 11, 2021 • 01:18 PM

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत और इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टेस्ट मैच में स्लो ओवर रेट के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 11, 2021 • 01:18 PM

इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी दोनों टीमों के दो-दो पॉइंट काटे गए हैं। इस टूर्नामेंट के नए नियम के अनुसार टेस्ट मैच ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 6-6 पॉइंट मिलन थे। लेकिन अब भारत और इंग्लैंड को सिर्फ 4-4 पॉइंट मिलेंगे। 

Trending

बता दें कि ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। चौथे दिन के अंत भारतीय टीम के जीत की संभावना थी, लेकिन बारिश के काऱण पांचवें दिन एक भी गेंद का खेल नहीं सका।

स्लो ओवर रेट के पीछे का सबसे बड़ा कारण था मैच में 93 प्रतिशत गेंदबाजी तेज गेंदबाजों ने की। तेज गेंदबाजों के लिए मददगार ट्रेंट ब्रिज की पिच पर इंग्लैंड चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी, वहीं भारतीय टीम ने चार तेज गेंदबाज और रविंद्र जडेजा के रूप में एकमात्र स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी। मैच में कुल 250.2 ओवर गेंदबाजी हुई थी, जिसमें जडेजा ने सिर्फ 16 ओवर ही डाले थे।

Advertisement

Advertisement