England Cricket Team (Twitter)
लंदन, 12 अगस्त| इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स के स्थान पर तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन को 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। मेजबान टीम ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोमांचक जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया, "ससेक्स के तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन को डरहम के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के स्थान पर पहली बार टीम में शामिल किया गया है। स्टोक्स पारिवारिक कारणों से बायो सिक्योर बबल के बाहर गए हैं।"
इसके अलावा पहले टेस्ट मैच की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ईसीबी ने हालांकि यह नहीं बताया है कि न्यूजीलैंड गए स्टोक्स के स्थान पर टीम का उप-कप्तान कौन होगा।