इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड(ECB) ने साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ वनडे व टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। 21 साल के RCB ऑलराउंडर जैकब बेथेल आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के सबसे कम उम्र के कप्तान बनेंगे, वहीं हैम्पशायर के पेसर सॉनी बेकर को पहली बार टीम में मौका मिला है।
शुक्रवार, 15 अगस्त को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए टीमों का ऐलान किया। इंग्लैंड पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलेगा, फिर आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में तीन टी20 मुकाबले होंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे 2, 4 और 7 सितंबर को होंगे, जबकि टी20 मुकाबले 10, 12 और 14 सितंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद इंग्लैंड की युवा टीम आयरलैंड जाएगी, जहां 17, 19 और 21 सितंबर को तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी।