Advertisement
Advertisement
Advertisement

विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से हुए बाहर

पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार (28) से शुरू होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय चोटिल होने के काऱण इस सीरीज से बाहर हो

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 27, 2020 • 16:40 PM
Jason Roy
Jason Roy (Twitter)
Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार (28) से शुरू होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय चोटिल होने के काऱण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। 

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान पर बुधवार को सीरीज की तैयारियों के दौरान रॉय चोटिल हो गए थे। स्कैन के बाद साइड स्ट्रेन का पता चला। इंग्लैंड एंड वेल्स एंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने उनकी जगह किसी औऱ खिलाड़ी को टीम में शामिल करने को लेकर कोई एलान नहीं किया है।

Trending


हालांकि जेसन रॉय टीम के साथ मौजूद रहेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे, जिससे वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 सितंबर से शुरू होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज से पहले ठीक हो सकें। 

इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच टी-20 इंटरनेशऩल सीरीज का पहला मैच 28 अगस्त को होगा, इसके बाद दूसरा मुकाबला 31 अगस्त औऱ आखिरी मैच 1 सितंबर को होगा। सभी मुकाबले मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में होंगे। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement