Jason Roy (Twitter)
पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार (28) से शुरू होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय चोटिल होने के काऱण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान पर बुधवार को सीरीज की तैयारियों के दौरान रॉय चोटिल हो गए थे। स्कैन के बाद साइड स्ट्रेन का पता चला। इंग्लैंड एंड वेल्स एंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने उनकी जगह किसी औऱ खिलाड़ी को टीम में शामिल करने को लेकर कोई एलान नहीं किया है।
हालांकि जेसन रॉय टीम के साथ मौजूद रहेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे, जिससे वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 सितंबर से शुरू होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज से पहले ठीक हो सकें।