Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्पिन के खिलाफ कमजोर हैं इंग्लिश बल्लेबाज : यासिर शाह

दुबई, 21 अक्टूबर | दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज यासिर शाह ने बुधवार को स्पिन के खिलाफ इंग्लिश गेंदबाजों की कमजोरी का पूरा फायदा उठाने का वादा किया। इंग्लैंड

Advertisement
England batsmen weak against spin : Pakistan spinn
England batsmen weak against spin : Pakistan spinn ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 21, 2015 • 02:34 PM

दुबई, 21 अक्टूबर | दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज यासिर शाह ने बुधवार को स्पिन के खिलाफ इंग्लिश गेंदबाजों की कमजोरी का पूरा फायदा उठाने का वादा किया। इंग्लैंड और पाकिस्तान दुबई में गुरुवार से तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट खेलने उतरेंगी।

अबु धाबी में हुए पहले टेस्ट में यासिर नहीं खेल सके थे, हालांकि दूसरे टेस्ट में उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है। युवा स्पिन गेंदबाज यासिर करियर के 10 टेस्ट मैचों में 61 विकेट हासिल कर चुके हैं।

यासिर ने समाचार चैनल 'स्काई स्पोर्ट्स' से मंगलवार को कहा, "अभ्यास के दौरान मैंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की शैली और स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनकी कमजोरी को ध्यान में रखते हुए गेंदबाजी की। मेरे खयाल से इंग्लिश बल्लेबाज लेग स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ विशेष तौर पर कमजोर हैं, इसलिए मैं उनकी इस कमजोरी का पूरा फायदा उठाना चाहूंगा।"

दूसरी ओर इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज मोइन अली ने कहा है कि इंग्लैंड के पास स्पिन के खिलाफ खेलने वाले कुछ बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं इसलिए उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। मोइन अली ने जोए रूट को स्पिन के खिलाफ दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी बताया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 21, 2015 • 02:34 PM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement