Advertisement

दूसरा वनडे इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराया

पोर्ट एलिजाबेथ, 7 फरवरी | इंग्लैंड ने सेंट जार्ज्स पार्क मैदान पर शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को पांच विकेट से हरा दिया। मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 07, 2016 • 14:43 PM
दूसरा वनडे इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराया
दूसरा वनडे इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराया ()
Advertisement

पोर्ट एलिजाबेथ, 7 फरवरी | इंग्लैंड ने सेंट जार्ज्स पार्क मैदान पर शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को पांच विकेट से हरा दिया। मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट पर 262 रन बनाए, जिसे इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स (99) और जोस बटलर (नाबाद 48) की उम्दा पारियों की बदौलत 46.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

हेल्स ने 124 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए। बटलर ने अपनी 28 गेंदों की नाबाद पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। मोइन अली भी 21 रनों पर नाबाद लौटे। जोए रूट के बल्ले से भी 38 रन निकले। दक्षिण अफ्रीका की ओर से केल एबॉट ने तीन और मोर्ने मोर्कल दो विकेट लिए।

इससे पहले, साउथ अफ्रीका के लिए अब्राहम डिविलियर्स ने 73 रनों की पारी खेली। ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने भी 47 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से रीस टोपले ने चार और बेन स्टोक्स ने दो विकेट लिए। हेल्स मैन ऑफ द मैच चुने गए।

एजेंसी

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS