Advertisement

खाली हाथ लौटी श्रीलंका, इंग्लैंड ने टी-20 मैच भी जीता

6 जुलाई,साउथम्पटन। विस्फोटक बल्लेबाज जॉस बटलर (73) औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने एकमात्र टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने 15 गेंद बाकी रहते हुए सिर्फ 2 विकेट खोकर जीत का

Advertisement
खाली हाथ लौटी श्रीलंका, इंग्लैंड ने टी-20 मैच भी जीता
खाली हाथ लौटी श्रीलंका, इंग्लैंड ने टी-20 मैच भी जीता ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 06, 2016 • 12:00 PM

6 जुलाई,साउथम्पटन। विस्फोटक बल्लेबाज जॉस बटलर (73) औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने एकमात्र टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने 15 गेंद बाकी रहते हुए सिर्फ 2 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। बटलर को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। श्रीलंक को पूरे इंग्लैंड दौरे पर एक भी जीत हासिल नही हुई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 06, 2016 • 12:00 PM

मुथैया मुरलीधरन ने अश्विन को बताया सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज

Trending

श्रीलंका को 140 रन पर समेटने के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत काफी खराब रही। इंग्लैंड की पारी की ती5सरी ही गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज ने सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (0) को 8बगैर खाता खोले बिन वापस पवेलियन भेज दिया। इसके बाद मैथ्यूज ने दिनेश चांदीमल के हाथों जेम्स विंसे (16) को स्टंप आउट कराया। इसके बाद जॉस बटलर ने इयान मॉर्गन (47 नाबाद) के मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभाला औऱ तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। बटलर 49 गेंदों में 3 चौकों व 4 छक्कों की बदौलत नाबाद 73 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवर में केवल 140 रन पर ही सिमट गई। लंका का कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका। केवल दानुष्का गुणतिलका ने 26 और दिनेश चांदीमल ने 23 रन बनाए। 

इंग्लैंड के लिए डैब्यू करने वाले बांए हाथ के गेंदबाज डॉसन ने 27 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा लियाम प्लंकेट ने तीन और क्रिस जॉर्डन ने दो विकेट चटकाए। 

Advertisement

TAGS
Advertisement