इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तीन मैदानों पर चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 कराऩे का रखा प्रस्ताव
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में 2013 के सफल प्रारूप को ही बरकरार रखने का इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने
लंदन/नई दिल्ली, 18 दिसंबर (CRICKETNMORE) । आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में 2013 के सफल प्रारूप को ही बरकरार रखने का इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को सुझाव दिया है। साथ ही मैच ओवल, एडबस्टन तथा कार्डिफ में कराये जाने की मांग की है।
ईसीबी के ग्लोबल इवेंट प्रमुख स्टीव एलवर्दी ने कहा, ''2013 का प्रारूप और स्थान काफी लोकप्रिय रहे थे और बड़ी संख्या में दर्शक भी देखने के लिये पहुंचे थे।’’ उन्होंने कहा, ''इन सभी स्थानों पर पिछली सफलता दोहराई जा सकती है। मुझे यकीन है कि 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी और लोकप्रिय होगी।’’
Trending
जरूर पढें : लॉर्ड्स में फिर रचेगा इतिहास
ईसीबी अध्यक्ष जाइल्स क्लार्क ने कहा, ''ईसीबी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017, आईसीसी महिला विश्व कप 2017 और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 की मेजबानी करेगा। यह दर्शकों को इंग्लैंड में बेहतरीन क्रिकेट देखने का सुनहरा मौका होगा।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द