England Cricket Team is preparing in snow for their tour of Sri Lanka (England Cricket Team)
इंग्लैंड में अभी सर्दियां अपने उफान पर है लेकिन इसके बावजूद इस ठिठुरने वाले ठण्ड में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम खुद को क्रिकेट से दूर नहीं रख सकती। साल 2021 के पहले महीने में ही इंग्लैंड को श्रीलंका के दौरे पर जाना है और टीम ने अभी से ही अभ्यास शुरू कर दिया है।
दिलचस्प बात यह है कि अभी वहां काफी बर्फबारी हो रही है लेकिन इस सिहरा देने वाले ठण्ड में भी इंग्लैंड की टीम के हौसले बुलंद है और टीम आगामी दौरे पर कोई गलती नहीं करना चाहती।
इंग्लैंड की टीम हाल ही में साउथ अफ्रिका दौरे से आई है जहां टीम ने मेजबान साउथ अफ्रिका को टी-20 सीरीज में 3-0 की हार मिली। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी थी लेकिन अफ्रीका में बढ़ते कोरोना को लेकर यह वनडे सीरीज स्थगित हो गई।