ICC U-19 World Cup 2022: साउथ अफ्रीका को रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड, डेवाल्ड ब्रेविस की तूफानी पारी गई बेकार
इंग्लैंड ने एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर लीग के पहले क्वार्टरफाइनल में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका के 206 रनों के जवाब में इंग्लैंड
इंग्लैंड ने एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर लीग के पहले क्वार्टरफाइनल में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका के 206 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 31.2 ओवरों 4 विकेट के नुकसान पर 212 बनाकर जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करन उतरी साउथ अफ्रीका 43.4 ओवरों में महज 209 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका के लिए टॉप स्कोरर रहे डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्होंने 88 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 97 रनों की पारी खेली।
Trending
इंग्लैंड के लिए लेग स्पिनर रेहान अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। जोशुआ बॉयडेन और जेम्स सेल्स ने दो-दो, वहीं जैकब बेथेल ने एक विकेट अपने खाते में डाला।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत शानदार रही और जैकब बैथल और जॉर्ज थॉमस ने पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। बैथल ने 42 गेंदों में 88 रनों की पारी में 16 चौके और दो छक्के जड़े। इसके अलावा विलियम लक्सटन ने नाबाज 47 और टॉम प्रेस्ट ने 24 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने खाते में दो विकेट डाले।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
सुपरलीग का दूसरा क्वार्टरफाइनल गुरुवार को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।