Cricket Image for ENG vs IND: ओली पोप की 81 रनों की पारी को नासिर हुसैन ने बताया छोटा योगदान, देखें (Image Source: Google)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि बल्लेबाज ओली पोप ने छोटा ही सही लेकिन अहम योगदान दिया है। पोप ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 81 रनों का योगदान दिया जिससे इंग्लैंड की टीम ने 99 रनों की बढ़त हासिल की।
हुसैन ने डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में कहा, "हेडिंग्ले में हुए टेस्ट के दौरान मैंने पोप को नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देखा और मुझे खुशी हुई कि वह ऑफ स्टंप के बजाए मिडल स्टंप पर खड़े थे। ओवल में हमें इसका छोटा ही सही लेकिन महत्वपूर्ण फायदा मिला।"
उन्होंने कहा, "मैंने काउंटी चैंपियनशिप के मुकाबलों में भी देखा है कि कई बार ये लोग आउटसाइड एज से बचने की कोशिश करते हैं। मुसीबत यह है कि अंदर के किनारे पर समस्या पैदा हो सकती है।"