IND vs ENG 4th Test Day 3 Highlights: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 544/7 रन बनाकर भारत पर 186 रन की बढ़त हासिल की। भारतीय गेंदबाजों के लिए यह दिन चुनौतीपूर्ण रहा। जो रूट (150) ने ओली पोप (71) के साथ 144 रन और कप्तान बेन स्टोक्स (77*) के साथ 142 रन की साझेदारी कर पारी को मजबूत किया। दिन का खेल खत्म होने तक स्टोक्स (77*) और लियाम डॉसन (21*) क्रीज पर डटे रहे।
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली। शुक्रवार, 25 जुलाई को इंग्लैंड ने 225/2 से खेलना शुरू किया और स्टंप्स तक इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बना लिए और भारत पर 186 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
England Continues to Dominate..
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) July 25, 2025
Live ENGvsIND Scores https://t.co/Edk6y0wUZ pic.twitter.com/Kisday4cd
दिन के स्टार रहे जो रूट, जिन्होंने 150 रनों की शानदार पारी खेली। रूट ने पहले ओली पोप (71) के साथ 144 रन की साझेदारी निभाई और फिर कप्तान बेन स्टोक्स के साथ 142 रन की नाबाद साझेदारी कर इंग्लैंड की पारी को मजबूत किया। रूट को अंतिम सत्र में रवींद्र जडेजा ने ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप करवा कर आउट किया। इसके अलावा, जेमी स्मिथ (13) को जसप्रीत बुमराह ने विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करवा कर पवेलियन भेजा।