एरोऩ फिंच- वॉर्नर की शानदार पारी, इंग्लैंड को मिला 286 रनों का लक्ष्य
25 जून। एरोन फिंच 100 रन और डेविड वॉर्नर के 53 रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 50 ओवर में 7 विकेट पर 285 रन बनाए। इन दो बल्लेबाजों के अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज
25 जून। एरोन फिंच 100 रन और डेविड वॉर्नर के 53 रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 50 ओवर में 7 विकेट पर 285 रन बनाए। इन दो बल्लेबाजों के अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा जिसके कारण बड़े लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया हासिल नहीं कर पाई।
आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ ने 38 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 123 रन पर गिरा था तो वहीं दूसरा विकेट 173 रन पर । इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और आखिर में रन ही बना सकी। आखिरी समय में एलैक्स कैरी ने 38 रन बनाए जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 285 रन पर पहुंचा।
Trending
इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 2 विकेट, जोफ्रा ऑर्चर, मार्क वुड, बेन स्टोक्स और मोईन अली ने 1- 1 विकेट लेने में सफल रहे।
आपको बता दें कि कप्तान एरोन फिंच 100 रन बनानें के बाद तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए इसके बाद इंग्लैंड गेंदबाजों ने शानदार वापसी करके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया।