Advertisement
Advertisement
Advertisement

जेम्स एंडरसन बोले,विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल, लेकिन 2021 के लिए हूं तैयार

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि वह अगले साल भारत के दौरे पर विराट कोहली के साथ होने वाले मुश्किल मुकाबले के लिए तैयार हैं। एंडरसन ने हाल ही में टेस्ट में 600 विकेट पूरे

Advertisement
James Anderson and Virat Kohli
James Anderson and Virat Kohli (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 30, 2020 • 04:25 PM

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि वह अगले साल भारत के दौरे पर विराट कोहली के साथ होने वाले मुश्किल मुकाबले के लिए तैयार हैं। एंडरसन ने हाल ही में टेस्ट में 600 विकेट पूरे किए हैं। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं। एंडरसन से पहले किसी ने भी तेज गेंदबाज ने टेस्ट में 600 का आंकड़ा नहीं छुआ था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 30, 2020 • 04:25 PM

एंडरसन ने टेस्ट मैच स्पेशल पोडकास्ट में कहा, "उस स्तर के खिलाड़ी के खिलाफ गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है। यह काफी मुश्किल चुनौती होगी लेकिन मैं इसका लुत्फ उठाता हूं। आप सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को आउट करना चाहते हो।"

Trending

उन्होंने कहा, "मुझे 2014 में उनके खिलाफ सफलता मिली थी लेकिन 2018 में वह पूरी तरह से अलग बल्लेबाज की तरह इंग्लैंड आए और वह शानदार थे।"

एंडरसन से जब पूछा गया कि उन्होंने 2018 में कोहली की बल्लेबाजी में क्या बदलाव देखा तो उन्होंने कहा, "वह 2018 में गेंद को अच्छी तरह छोड़ रहे थे। वह 2014 में पहली बार जब यहां आए थे तब मैं आउट स्विंगर डाल रहा था तो वह उसके पीछे जा रहे थे इससे उनके बल्ले का किनारा लग रहा था और वह स्लिप में आउट हो रहे थे।"

एंडरसन ने कहा, "2018 में वह गेंद को अच्छे से छोड़ रहे थे और उनके पास धैर्य भी था। वह उनकी तरफ गेंद डालने का इंतजार कर रहे थे और वह अपने पैरों पर काफी मजबूत थे और आसानी से स्कोर कर रहे थे।"

Advertisement

Advertisement