Advertisement

ENG vs PAK: जेम्स एंडरसन इतिहास रचने की कगार पर, 143 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं। बारिश और खराब रोशन

Advertisement
James Anderson
James Anderson (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 25, 2020 • 11:07 AM

इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं। बारिश और खराब रोशन के कारण दिन में सिर्फ 56 ओवरों का ही खेल हो सका। कप्तान अजहर अली (24) और बाबर आजम (4) नाबाद पवेलियन लौटे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 25, 2020 • 11:07 AM

इंग्लैंड ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 583 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में पाकिस्तान 273 रनों पर सिमट गई थी। 310 रन की विशाल बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फॉलोऑन दिया। 

Trending

पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 8 विकेट चटकाने होंगे। इस दौरान टीम के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास इतिहास रचने का मौका होगा। एंडरसन ने दूसरी पारी में पाकिस्तान के ओपनर आबिद अली को अपना 599वां शिकार बनाया। पांचवें दिन एक विकेट हासिल करते ही वह टेस्ट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज औ दुनिया के कुल चौथे गेंदबाज होंगे। 

टेस्ट क्रिकेट के 143 साल के इतिहास में सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) औऱ अनिल कुंबले (619) ही यह कारनामा कर पाए हैं।    

Advertisement

Advertisement