Kevin Pietersen (BCCI)
लंदन, 23 अप्रैल| माइकल वॉन ने बताया है कि केविन पीटरसन के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बड़े करार के कारण इंग्लैंड के कई खिलाड़ी उनसे जलते थे।
2009 में पीटरसन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 1,550,000 डॉलर में खरीदा था और इसी के साथ वह हमवतन एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रकम पाने वाले आईपीएल खिलाड़ी बन गए थे।
वॉन ने फॉक्सस्पोटर्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि उस समय खिलाड़ियों को काफी जलन हो रही थी और अब हालांकि खिलाड़ी इसे मना करेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि यह वो समय था जब पीटरसन को बड़ा आईपीएल अनुबंध मिला था।"