VIDEO : एंडरसन ने तोड़ा राहुल का ख़्वाब, रूट की गलती को बटलर ने सुधारा
भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंटब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में नजर आ रही है। टीम इंडिया ने ताज़ा समाचार लिखे जाने तक 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लिए
भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंटब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में नजर आ रही है। टीम इंडिया ने ताज़ा समाचार लिखे जाने तक 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लिए हैं और 22 रनों की लीड हासिल कर ली है।
टीम इंडिया को इस स्थिति तक पहुंचाने में केएल राहुल की अहम भूमिका रही जिन्होंने 214 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान राहुल ने 12 चौके भी लगाए। हालांकि, 2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले राहुल का शतक बनाने का सपना अधूरा ही रह गया।
Trending
राहुल का ये सपना किसी और ने नहीं बल्कि इंग्लैंड के महान तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने तोड़ा। एंडरसन ने राहुल को जॉस बटलर के हाथों कैच करवाया और पवेलियन की राह दिखाई। इससे पहले एंडरसन की गेंद पर ही कप्तान जो रूट ने स्लिप्स में राहुल का आसान सा कैच छोड़ा था मगर राहुल इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए।
Jimmy got his man
— Mohammad Awais (@iamMAwais5) August 6, 2021
Well played @klrahul11 #INDvENG pic.twitter.com/201uUXnKVg