पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने मैच के चौथे दिन 3 विकेटों की रोमांचक जीत हासिल की। 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम एक समय हार के कगार पर खड़ी थी लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स के साहसिक पारियों की मदद से इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पटखनी दी। मैच में क्रिस वोक्स ने 84 रन तथा जोस बटलर ने 75 रन बनाये और इंग्लैंड की जीत के सूत्रधार बने। कल मैच के चौथे दिन कुछ खास रिकॉर्ड बने जिसपर एक नजर डालते है।
मैनचेस्टर में दूसरी सबसे बड़ी जीत
इंग्लैंड की टीम ने मैनचेस्टर में हुए टेस्ट मैच में पाकिस्तान के दिये गए 277 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया। यह मैनचेस्टर के मैदान पर रनों का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले यह कारनामा इंग्लैंड ने साल 2008 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 294 रन बना कर किया था।