England vs Pakistan (Twitter)
एजेस बाउल मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में जीत की ओर बढ़ रहे मेजबान इंग्लैंड को बारिश ने इंतजार करा दिया। मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को पहला सत्र बारिश के कारण संभव नहीं हो सका और अंपायरों ने समय होता देख भोजनकाल की घोषणा कर दी। इस सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
पाकिस्तान ने चौथे दिन के अंत में दो विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं। कप्तान अजहर अली 29 रन बनाकर खेल रहे हैं और बाबर आजम चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
पाकिस्तान को जीत के लिए 210 रन चाहिए, जबकि इंग्लैंड को आठ विकेट। जिस तरह से इंग्लैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा है, उसे देखते हुए इंग्लैंड की जीत की संभवानाएं ज्यादा लग रही हैं।