Advertisement
Advertisement
Advertisement

दबाव में न होने का सपना देख रहा है इंग्लैंड : मिशेल जॉनसन

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने कहा कि इंग्लैंड टीम सपने देख रही है कि वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में उन पर

Advertisement
Mitchell Johnson
Mitchell Johnson ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 01:47 PM

पर्थ/नई दिल्ली, 02 फरवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने कहा कि इंग्लैंड टीम सपने देख रही है कि वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में उन पर दबाव नहीं होगा। एक महीने बाद टीम में लौटे जॉनसन ने 112 रन देकर तीन विकेट लिये जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 112 रन से हराकर खिताब जीता।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 01:47 PM

इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने कल कहा था कि वर्ल्ड कप के पहले मैच में जब उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा तो दबाव मेजबान पर होगा। जॉनसन ने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा, ‘‘ सभी टीमें दबाव में है। यह वर्ल्ड कप है। इंग्लैंड यदि सोच रहा है कि वह दबाव में नहीं होगा तो वह सपना देख रहा है।’’

Trending


जरूर पढ़ें ⇒ कप्तान के तौर पर धोनी की मौजूदगी भारत के लिए महत्वपूर्ण: इंजमाम उल हक


उन्होंने कहा, ‘‘यह नॉकआउट है और आपको हर मैच जीतना है। हम सभी मैच जीतने की कोशिश करेंगे। मेजबान होने के नाते हम पर अधिक दबाव होगा लेकिन हम उसके लिये तैयार हैं।’’ जॉनसन ने कहा कि वह सिर्फ एक टीम पर फोकस नहीं कर रहे हैं बल्कि हर टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ किसी भी टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना अच्छा लगता है। मेरा काम तेज और आक्रामक गेंदबाजी करके विकेट लेना है। मैं और क्रिकेट खेलना चाहता हूं और जितना ज्यादा खेलूंगा, बेहतर महसूस करूंगा।’’

(ऐजंसी)

Advertisement

TAGS
Advertisement