Advertisement

तूफानी शतक के बाद बोले ऋषभ पंत, मैं हर मैच में अपना 100 प्रतिशत देता हूं

India vs England Test: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में पहले दिन शुक्रवार (1 जुलाई) को शानदार शतक लगाने के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि वह हर मैच में अपना

Advertisement
तूफानी शतक के बाद बोले ऋषभ पंत, मैं हर मैच में अपना 100 प्रतिशत देता हूं
तूफानी शतक के बाद बोले ऋषभ पंत, मैं हर मैच में अपना 100 प्रतिशत देता हूं (Image Source: Twitter)
IANS News
By IANS News
Jul 02, 2022 • 10:17 AM

India vs England Test: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में पहले दिन शुक्रवार (1 जुलाई) को शानदार शतक लगाने के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि वह हर मैच में अपना 100 प्रतिशत देते हैं। पंत ने दिन का खेल खत्म होने बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह बात कही। 

IANS News
By IANS News
July 02, 2022 • 10:17 AM

पंत ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 146 रनों की तूफानी पारी खेली। 

Trending

सवालों के जवाब में पंत ने कहा, टेस्ट क्रिकेट में डिफेंस पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है। अच्छी गेंद को सम्मान देना और खराब गेंद को हिट करना महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड में (अर्थात अंग्रेजी परिस्थितियों में) एक गेंदबाज की लेंथ को बिगाड़ना महत्वपूर्ण है।

जब रवींद्र जडेजा ने संकट में क्रीज पर उनका साथ दिया, तो उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि दोनों ने एक दूसरे से साझेदारी का प्रयास करने की बात कही।

इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ छठे विकेट के लिए 222 रन की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की।

पंत ने बताया कि कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें सलाह दी थी कि बॉल के अनुसार खेलो।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 98 रन के कुल स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद पंत औऱ रविंद्र जडेजा ने मिलकर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड 222 रनों की साझेदारी की। पंत के अलावा जडेजा ने नाबाद 83 रन बनाए, उनके साथ मोहम्मद शमी (0) नाबाद पवेलियन लौटे।   

Advertisement

Advertisement